सुषमा बैठक में शामिल होने के लिए मंगलवार को किर्गिस्तान जाएंगी

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मंगलवार को किर्गिस्तान के दौरे पर जाएंगी, जहां वह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों (सीएफएम) की दो दिवसीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि यह दूसरी सीएफएम बैठक होगी जिसमें भारत एससीओ के पूर्ण सदस्य के रूप में भाग लेगा।

सुषमा स्वराज ने अप्रैल 2018 में बीजिंग में पिछली सीएफएम बैठक में भाग लिया था। बयान में कहा गया है, “भारत ने पिछले साल के दौरान किर्गिज गणराज्य की अध्यक्षता में विभिन्न एससीओ संवाद तंत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया। अगला एससीओ शिखर सम्मेलन जून में बिश्केक में होगा।” सीएफएम बैठक में 13-14 जून को बिश्केक में होने वाले आगामी एससीओ शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी और अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय महत्व के सामयिक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा।