ऑस्ट्रेलिया में भारतीय वाणिज्यदूतावास में संदिग्ध पैकेट पहुंचे

केनबरा (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारतीय वाणिज्य दूतावास और अन्य मिशनों में पहुंचे संदिग्ध पैकेटों के संबंध में पुलिस बुधवार को जांच कर रही है। ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस ने एक बयान में कहा, “पैकेटों की जांच आपातकालीन सेवाएं कर रही हैं। मामलों से जुड़ी परिस्थितियों की जांच की जा रही है।”

समाचार एजेंसी एफे ने बयान के हवाले से कहा कि पैकेट बुधवार को पहुंचे हैं। वीडियो फूटेज में देखा गया कि भारत के अलावा अमेरिका, मिस्र, फ्रांस, इटली, हांगकांग, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण कोरिया और स्विट्जरलैंड के वाणिज्य दूतावासों में आपात सेवा के कर्मी पहुंच गए हैं।

स्विट्जरलैंड के वाणिज्य दूतावास के वाणिज्य दूत मैनुएला इर्ब ने ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन को बताया कि उनके कार्यालय में संदिग्ध पैकेट पहुंचा, जिसे खतरनाक नहीं माना जा रहा है। हालांकि वे पूरी एहतियात बरत रहे हैं।

सोमवार को प्रशासन ने सिडनी में अर्जेटीना के वाणिज्य दूतावास से संदिग्ध पैकेट को हटाया था, जो बाद में सामान्य निकला था।