स्विफ्ट चोरी करनेवाला क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में

पुणे | समाचार ऑनलाइन

मारुति कंपनी की स्विफ्ट कार चोरी करनेवाले को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पुणे पुलिस की अपराध शाखा, वाहनचोरी विरोधी टीम ने स्विफ्ट कार चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस कर्मचारी विशाल शिर्के को गुप्त खबरी द्वारा कार चोरी करनेवाले के बारे में जानकारी मिली थी। खबर की पुष्ठि कर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2220124c-cd43-11e8-ad7b-6180db4ba71d’]

पुलिस ने इस मामले में सलमान रुस्तम शेख (19) को गिरफ्तार किया है। पुलिस को खबर मिली थी कि आरोपी चोरी की स्विफ्ट में नंबर प्लेट बदलकर घूमकर रहा है। पुलिस ने आरोपी को कुदलवाडी से हिरासत में लिया।

हिंजवड़ी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक का ‘डिमोशन’

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अप्रैल 2018 में पिंपलेगुरव से चोरी की थी। सांगवी पुलिस स्टेशन में इस मामले में पूछताछ के दौरान पता चला कि एक स्विफ्ट चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज है। आरोपी के पास एक लाख 50 हजार रुपए की स्विफ्ट कार जब्त की गई है।

[amazon_link asins=’B01DDP7D6W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2cbc978a-cd43-11e8-8a48-07dfaf8d0c71′]

यह कार्रवाई सहायक पुलिस आयुक्त भानुप्रताप बर्गे के मार्गदर्शन में वाहनचोरी विरोधी पथक के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दीपक लगड, पुलिस कर्मचारी जीतेंद्र तुपे, सुनील पवार, तुकाराम नाले, सुहास कदम, विशाल शिर्के, शंकर संपते, हनुमंत बोराटे, सागर घोरपडे, मोहन येलपले ने की है।

[amazon_link asins=’B0756RCTK1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6bb77c58-cd43-11e8-9b70-1fa3ef2e662e’]