पेंग्विन के ‘गे’ जोड़े ने दिया बच्चे को जन्म

सिडनी | वृत्तसंस्था – भारत में हाल ही में समलैंगिकता को क़ानूनी मान्यता मिली है और उधर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से ऐसे ही एक रिश्ते से जुड़ी रोचक खबर सामने आई है. सिडनी के सी लाइफ एक्वेरियम में रहने वाले स्फेन व मैजिक नाम के पेंग्विन ने एक बच्चे को जन्म दिया है. खासबात यह है कि दोनों गे हैं. दरअसल, यह जोड़ा पिछले एक महीने से अंडे को सेह रहा था, और आख़िरकार उससे अब एक बेबी पेंग्विन बाहर आ गया है.

पिता के डर से चौथी क्लास में पढ़नेवाले लड़के ने छोड़ा घर

सिडनी मत्स्यालय में जन्मा यह पेंग्विन पहला अंटार्कटिका पेंग्विन का बच्चा है. जन्म से 20 दिनों का समय पेंग्विन के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि अधिकांश बच्चे इस अवधि में ही दम तोड़ देते हैं. लेकिन स्फेन व मैजिक के इस बच्चे की सेहत बहुत अच्छी है और दोनों इसका विशेष ख्याल भी रख रहे हैं.

सर्दी का मौसम शुरू होने पर मादा पेंग्विन अपने जोड़ीदार को प्रपोज करता है, वह उसके सामने छोटा स्टोन डालता है. मादा पेंग्विन उस स्टोन को उठाकर रिश्ते को सहमति देती है.  स्फेन व मैजिक भी इसी तरह साथ आये. इस गे पेंग्विन जोड़े ने बर्फीले पत्थरों से एक घोसला बनाया, जो सबसे बड़ा था. इस कारण मत्स्यालय के कर्मचारी दोनों के विषय में ज्यादा उत्सुक थे. कर्मचारियों ने यही देखकर उन्हें पहले एक नकली अंडा सेहने के लिए दिया और जब दोनों ने अपनी ज़िम्मेदारी ढंग से निभाई तो उन्हें असली अंडा दिया गया. 19 अक्टूबर को अंडे से बेबी पेंग्विन का जन्म हुआ.