Symbiosis Boys Hostel | पुणे : सिंबायोसिस बॉयज होस्टल में युवक पर एसिड जैसा रसायन फेंका

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाइन – Symbiosis Boys Hostel | कॉलेज के बॉयज होस्टल के कमरे में सो रहे युवक पर एसिड जैसा रसायन फेंकने (Acid Attack) की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यह घटना रेंजहिल्स खड़की (Range Hills Khadki) के सिंबायोसिस बॉयज होस्टल में 23 मार्च की रात साढ़े आठ से नौ बजे के दौरान हुई.

इस मामले में आशीष कुमार नरेंद्रकुमार दास (उम्र 24, नि. सिंबायोसिस बॉयज होस्टल, रेंजहिल्स) ने खड़की पुलिस स्टेशन (Khadki Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 326(अ), 342, 448 के तहत केस दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता युवक रेंजहिल्स परिसर के सिंबायोसिस बॉयज होस्टल में रहता है. शनिवार 23 मार्च को होस्टल के कमरे में रात साढ़े आठ बजे सो रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति होस्टल के कमरे का दरवाजा खोल कर अंदर आया. उसने एसिड जैसा रसायन प्लास्टिक के मग में भरा. इसके बाद सो रहे आशीष कुमार पर रसायन फेंककर भाग गया. इससे उसके बदन में जलन होने लगी. उसने शोर मचाया. कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया. लेकिन आरोपी कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हुआ था.

इस घटना की जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त आरती बनसोडे (ACP Arti Bansode), वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गिरीशकुमार दिघावकर (PI Girish Kumar Dighavkar) घटनास्थल पर पहुंचे. इस मामले में युवक ने सोमवार 25 मार्च को शिकायत दर्ज कराई है. सहायक पुलिस निरीक्षक रूईकर मामले की जांच कर रहे है. पुलिस ने होस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को कब्जे में ले लिया है.

Punit Balan Group | ‘राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप स्पर्धा में ‘पुनीत बालन ग्रुप’की आरती पाटिल को दो कांस्य पदक

विदेश से आए कुरियर में नशीला पदार्थ मिलने की झूठी कहानी, बाणेर के डॉक्टर से एक करोड़ की ठगी

Pune News | कार्बन फ्री, दुर्घटना मुक्त परिवहन व्यवस्था बनाने पर जोर; डॉ. रेजी मथाई की राय

भावगंधर्व मंगेशकर ने जगाई लतादीदी की स्वरमयी यादें ! गानसम्राज्ञी लता मंगेशकर के स्मृति में गायिका विभावरी आपटे-जोशी को ‘दीदी पुरस्कार’ प्रदान