तेजप्रताप ने कहा- मेरे और तेजस्वी के बीच आने वाले पर श्रीकृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा

शुक्रवार को पटना में राजद के स्थापना दिवस के मौके पर तेजप्रताप ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

तेजप्रताप ने कहा- महिलाओं को तरक्की करना है तो उन्हें आगे आने के अवसर देने होंगे

समाचार ऑनलाइन-  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव शुक्रवार को पटना में पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा- सोशल मीडिया में भी कृष्ण-अर्जुन (तेजप्रताप और तेजस्वी) की जोड़ी को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही हैं। कहा जा रहा है कि अब दाल नहीं गल रही। अलग हो गए हैं। धर के चीर देंगे।

तेजप्रताप ने कहा- ‘‘जो तेज और तेजस्वी के बीच आएगा, उस पर श्रीकृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा।’’ तेजप्रताप ने कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं से कहा- कृपया साइड में हटिए। महिलाओं को आगे आने दीजिए। यदि महिलाओं को तरक्की करना है, तो उन्हें आगे आने के लिए बढ़ावा देना होगा। इसलिए जब कभी भी मेरा कार्यक्रम होता है तो मैं महिलाओं को आगे बैठाता हूं। मेरे पिता ऐसा ही किया करते थे।

तेजस्वी की आलोचना हुई

बिहार में पिछले कुछ महीनों से मस्तिष्क ज्वर का आतंक मचा हुआ है। 150 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव को निष्क्रियता के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। हालांकि पार्टी का कहना था कि तेजस्वी बीमारी का इलाज करवाने के लिए गए हैं।