ये लो, अब रेलवे ने बनाया रिकार्ड !

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – सेंट्रल रेलवे और मुंबई डिवीजन के नाम शुक्रवार को नया रिकार्ड दर्ज हुआ। दोनों स्थानों से 24 घंटे में सबसे ज्यादा मोबाइल टिकट बिके। यह पहला मौका है, जब इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल के जरिए टिकटों की बुकिंग हुई। सेंट्रल रेलवे के चीफ पीआरओ सुनील देसाई ने शनिवार को बताया कि सेंट्रल रेलवे ने 63,313 टिकट और मुंबई डिवीजन ने 61,196 टिकट प्लेटफार्म के जरिए बेचे। इसके साथ ही यात्री काउंटर की लंबी लाइनों से बचने के लिए मोबाइल से टिकट बुक करते हैं। इससे उनका समय भी बचता है। देसाई के मुताबिक, पुणे डिवीजन ने 1263, भुसावल ने 492, नागपुर ने 215 और सोलापुर ने 147 टिकट बेचे। इसमें 12 जुलाई को बेचे गए मोबाइल टिकट में शामिल हैं, जिनकी संख्या 63,313 थी।