तलेगांव दाभाडे पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लाखों का माल किया जब्त

तलेगांव : समाचार ऑनलाइन – तलेगांव दाभाडे पुलिस ने सेंधमारी करने के मामले में शातिर आरोपी को लाखों के माल के साथ जब्त किया है। 13 सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम देनेवाले इस आरोपी के पास पुलिस 10 लाख रुपए कीमत सोने-चांदी के गहने और कैश जब्त किया गया है। पुलिस ने इस मामले में जयडया उर्फ जयवंत गोवर्धन गायकवाड (32, मावल) को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस को उनके खबरी द्वारा आरोपी की जानकारी मिली थी, खबर की पुष्ठि कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया है। साथ ही उसने 13 सेंधमारी की घटनाओं को अंजाम देने की बात भी बतायी। आरोपी के पास से सोने-चांदी के गहने और कैश जब्त किया गया है। पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भानुदास जाधव, पुलिस निरीक्षक नारायण पवार (क्राइम) को मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद क्षीरसागर, पुलिस उपनिरीक्षक अनिकेत हिवरकर, पुलिस कर्मचारी आतिश जाधव, बंडु मारणे, भालेराव, तारु, दीपक काठे, विठ्ठल वडेकर, श्रीकांत गायकवाड ने की।