तमिलनाडु में मतदाताओं को रिश्वत देने के आरोप पर ईसी से जवाब तलब

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – सर्वोच्च न्यायालय ने एक याचिका को लेकर चुनाव आयोग से जवाब मांगा है जिसमें आरोप लगाया गया है कि तमिलनाडु के सभी 39 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं को रिश्वत दी गई है। याचिकाकर्ता ने यह कहते हुए कि हर मतदाता को करीब 5,000 रुपये दिए गए हैं, अदालत से चुनाव आयोग को राज्य की सभी 39 सीटों पर चुनाव स्थगित करने का निर्देश देने की गुहार लगाई है।