ठाकरे का केंद्र पर तंज: चुनाव कराना बंद कर दीजिए, पैसे बचेंगे

मुंबई : पुणे समाचार

भाजपा और शिवसेना में सुलह की संभावनाएं अब ख़त्म होती जा रही हैं। शिवसेना के तल्ख़ मिजाज़ से यह स्पष्ट हो गया है कि फ़िलहाल वो किसी भी कीमत पर भाजपा के साथ गठबंधन के बंधन में बंधना नहीं चाहती। कर्नाटक के सियासी नाटक के मुद्दे पर भी शिवसेना ने भाजपा पर करार हमला बोला है। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे का कहना है कि केंद्र को राज्यपालों की तरह मुख्यमंत्रियों की भी नियुक्ति कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का अनादर किया जा रहा है। अगर लोकतंत्र का अनादर ही किया जाना है तो एक लोकतांत्रिक देश कहने का क्या फायदा है? चुनाव कराना बंद कर देना चाहिए ताकि प्रधानमंत्री मोदी बिना किसी बाधा के विदेशी दौरे पर जा सकें। उन्होंने आगे कहा, “चुनाव कराना बंद कर दीजिए, ताकि समय और पैसे की बचत हो सके। मुख्यमंत्रियों को राज्यपालों की तरह नियुक्त कर दें।”

चार विधायक संपर्क में
वहीं, हॉर्स ट्रेडिंग से बचाने के लिए कांगेस और जेडीएस विधायकों को दूसरी जगह भेजा गया है। कांग्रेस विधायक रामालिंगा रेड्डी का दावा है कि कांग्रेस के सभी विधायक साथ हैं। हालांकि, सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के चार विधायक भाजपा के संपर्क में हैं।