नाना को मिली क्लीन चिट पर बुरी तरह भड़की तनुश्री दत्ता, मोदी को खत लिखकर पूछा यह सवाल

 
 
मुंबई : समाचार ऑनलाईन – नाना को नानी याद कराने की ठान चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता मुंबई पुलिस दवारा नाना पाटेकर को क्लीन चिट दिए जाने से इस कदर भड़क गई है कि उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर आरोपियों को सजा देने की मांग की है । उन्होंने मुंबई पुलिस को सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने और तोड़मड़ोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है ।
मुंबई पुलिस ने मुझसे झूठ बोला
मुंबई पुलिस दवारा नाना पाटेकर को क्लीन चिट दिए जाने के बाद तनुश्री दत्ता ने मुंबई पुलिस और कानून व्यवस्था को खरी खोटी सुनाई। उन्होंने आरोप लगाया कि मुंबई पुलिस ने मुझसे झूठ बोला है. उन्होंने कहा कि सिंटा के साथ ही गई शिकायत में मैंने सेक्सुअल हरासमेंट का जिक्र नहीं किया था । लेकिन साल 2008 में मैंने अपनी शिकायत कॉपी में सेक्सुअल हरासमेंट का जिक्र किया था । साल 2018 में मेरे शिकायत पत्र और एफआईआर को जोड़ा गया ।
पुलिस पर भी आरोप लगाया 
उन्होंने आरोप लगाया की शुरुआत से ही पुलिस आरोपियों से मिली हुई है । शुरू में पुलिस ने हमसे कहा था कि आपका केस मजबूत है और आप जल्द सबूतों को इकठ्ठा कर लीजिये। जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तारी और आप आरोपियों को क्लीन चिट दी जा रही है । मेरी शिकायत को ही झूठा बता दिया। भ्रष्टाचार की हद पार हो चुकी है ।
प्रधामनट्री पर साधा निशाना 
उन्हीने पीएम को निशाना बनाते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार की बात करने वाले प्रधानमंत्री मोदी अब कहां है । जो व्यक्ति देश की बेटी का शोषण करता है, भीड़ खुलेआम करती है, लेकिन उसे कभी न्याय नहीं मिलता है । हमेशा झूठ बताया जाता है और उसे धमकी दी जाती है । उसका करियर भी खत्म कर दिया जाता है।
गौरतलब है कि पुलिस दवारा इस मामले में बी समेरी रिपोर्ट फाइल की गई है जिसमे कहा गया है कि मामले में कोई सबूत नहीं मिले है । इस वजह से पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाने से इंकार कर दिया ।