टपरी व हाथगाडी धारकों का मनपा पर मोर्चा

पिंपरी। सँवाददाता : लगातार की जा रही अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से नाराज पिंपरी चिंचवड शहर के टपरी, पथारी, हाथगाडी धारकों ने मंगलवार को पिंपरी चिंचवड़ मनपा मुख्यालय पर मोर्चा निकाला। सभी छोटे व्यवसायियों का सर्वेक्षण करने, पुनर्वसन तक अतिक्रमण कार्रवाई रोकने, हॉकर्स झोन निर्माण करने, नए लाइसेंस जारी करने जैसी कई मांगें इस आंदोलन के जरिये की गई।
टपरी-पथारी हाथगाडी पंचायत के अध्यक्ष बाबा कांबले के नेतृत्व में किये गए इस आंदोलन में पंचायत के कार्याध्यक्ष बलीराम काकडे, सचिन प्रल्हाद कांबले, शहर अध्यक्ष रमेश शिंदे, जिलाध्यक्ष मल्हार काले, पुणे शहर अध्यक्ष राजू पोटे, अरुण भोसले, विलास थोरात, गणेश आहेर, यास्मिन शेख, पद्मिनी पंडित, रंजना धोडवल, राजमीन खान, काशीनाथ रसाल, मोहन भिसे, अर्जुन सुरवशे, साद्धम खान, अभिमान साबले, युनुस शेख आदि शामिल हुए।
बाबा कांबले ने कहा, मनपा द्वारा 2007 में शहर के टपरी-पथारी हाथगाडी धारकों के पुनर्वसन के लिए नीति तय की। मगर 15 सालों में एक भी हॉकर्स झोन नहीं बनाया जा सका। पुनर्वसन नीति कागजों तक ही सीमित रह गई है। एक ओर हॉकर्स जोन बनाने में ढिलाई बरती जा रही है दूसरी ओर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई से गरीब व्यवसायियों को प्रताड़ित किया जा रहा है। हॉकर्स जोन की नीतियों की अमलबाजी और इन व्यवसायियों के पुनर्वसन तक यह कार्रवाई रोकने की मांग उन्होंने की है। इसके लिए उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।