टाटा मोटर्स का ‘डिस्कवर द हैरियर’ 5 से पुणे में

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – नई हैरियर ने जो रोमांच उत्पन्न किया है, उसे और बढ़ाते हुए टाटा मोटर्स देशभर में एक एक्‍सक्‍लूसिव कस्टमर प्रिव्यू प्रोग्राम- ‘डिस्कवर द हैरियर’ का आयोजन कर रहा है। पुणे में स्पेशल प्रिव्यू इवेंट 5 और 6 जनवरी को कोरेगांव पार्क के बालकृष्‍ण लॉन में आयोजित किया गया है। यह एक्सक्लूसिव प्रिव्यू इवेंट सभी मौजूदा और संभावित ग्राहकों को ऑल-न्‍यू हैरियर को देखने और उसका अनुभव करने का अवसर देगा, जो इस वाहन के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस इवेंट के माध्यम से टाटा मोटर्स सभी आगंतुकों को हैरियर की भव्यता का अनुभव लेने और वर्ष 2019 में शुरू होने जा रहे डिलीवरी सीक्वेंस में प्रवेश करने के लिए वाहन को बुक कराने का अवसर देगा।
इस बारे में जानकारी देते हुए टाटा मोटर्स के सेल्‍स, मार्केटिंग एवं कस्‍टमर सपोर्ट, पैसेंजर व्‍हीकल्‍स बिजनेस यूनिट के वाइस प्रेसिडेंट एस.एन. बर्मन ने बताया कि, हैरियर को मिले ग्राहक प्रतिसाद से हम अभिभूत हैं। इस एसयूवी की दिखावट और अनुभव को लेकर बढ़ते रोमांच और मांग को देखते हुए हम अपने मौजूदा और संभावित ग्राहकों के लिये यह विशेष प्रिव्यू प्रोग्राम आयोजित करने के लिए रोमांचित हैं। यह प्रोग्राम भारत के 11 शहरों में आयोजित किया जायेगा और आगंतुकों को एसयूवी के नये बेंचमार्क – टाटा हैरियर का व्‍यावहारिक अनुभव प्रदान करेगा। इस इवेंट की शुरूआत सुबह 9 बजे से 11 बजे तक उन ग्राहकों के लिये विशेष प्रिव्यू के साथ होगी, जो हैरियर पहले से ही बुक करवा चुके हैं, इसके बाद अन्य आगंतुकों के लिये इसका प्रिव्यू होगा। निर्धारित तिथियों पर यह आयोजन रात 9 बजे तक होगा।
टाटा हैरियर पहला वाहन है, जिसमें टाटा मोटर्स की ‘इम्पैक्ट डिजाइन 2.0’ फिलॉसफी का समावेश किया गया है। ऑटो एक्सपो 2018 में एच5एक्स कॉन्सेप्ट के रूप में अनावरित, यह 5 सीटर मोनोकॉक एसयूवी नई पीढ़ी के ‘ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड’ (ओएमईजीए) आर्किटेक्चर  पर निर्मित की गई है, जिसका विकास जगुआर लैण्ड रोवर के साथ मिलकर किया गया है। बेमिसाल एक्‍सटीरियर, इंटेलीजेंट तरीके से डिजाइन किये गये लग्‍जुरियस इंटीरियर्स, फ्यूचर रेडी कनेक्टिविटी और इंफोटेनमेंट की पेशकश करने के साथ, टाटा मोटर्स 2019 की शुरुआत में इस एसयूवी #LikeNoOther  को लॉन्‍च करने के लिए तैयार है।