टाटा मोटर्स ने लॉन्च की 14 ट्रकों की अल्ट्रा सीरीज

पुणे: टाटा मोटर्स ने बुधवार को भारत मे अल्ट्रा ट्रक सीरीज लॉन्च की। टाटा ने कमर्शियल व्हीकल की श्रेणी में रास्ता सफाई करने से लेकर कूलर कंटेनर तक 14 प्रकार के ट्रक एक साथ बाजार में उतारकर इतिहास रचा है। इन ट्रकों में साढ़े तीन टन से लेकर 14 टन की क्षमता वाले ट्रक शामिल है। ड्राइवर की सुरक्षा के मद्देनजर ट्रक के केबिन को यूरोपियन देशों के मानदंड के आधार पर तैयार किया गया है। अल्ट्रा ट्रक सीरीज के सभी ट्रक पुणे के चिंचवड़ स्थित  टाटा मोटर्स की फैक्ट्री में बनाये जाएंगे, इसके लिए अलग से एक प्लांट लगाया गया है। कंपनी ने सालभर में 60,000 ट्रक तैयार करने का लक्ष्य रखा है। इन ट्रकों की कीमत 10 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक है।

ड्राइवरों का रखा ख्याल

लॉन्च के मौके पर टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल बिज़नेस यूनिट के अध्यक्ष गिरीश वाघ ने कहा कि अल्ट्रा सीरीज हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है। डिजिटलाइजेशन और ओवरलोडिंग सहित तमाम मुद्दों के चलते बाज़ार में लाइट मोटर व्हीकल (एलएमवी) की मांग बढ़ी है। हमने अल्ट्रा सीरीज के ट्रकों को ड्राइवर की ज़रूरतें के अनुसार डिज़ाइन किया है। उन्होंने बताया कि अल्ट्रा ट्रकों की रखरखाव की लागत बहुत कम है और इसमें ड्राइवर के लिए आरामदायक सीटों व पावर स्टीयरिंग की सुविधा है। साथ ही इन ट्रकों में जीपीएस भी फिट किया गया है।