‘नैनो’ क्या नैनों से दूर होने वाली है?

नई दिल्ली: टाटा की ‘नैनो’ क्या नैनों से दूर होने वाली है? यह सवाल इसलिए खड़ा हो गया है, क्योंकि जून में टाटा ने केवल एक नैनो कार बनाई है। वैसे कंपनी का कहना है कि उसका प्रोडक्शन बंद करने का फ़िलहाल कोई इरादा नहीं है, लेकिन जिस तरह से बाज़ार में नई-नई कारें लांच हो रही हैं उसे देखते हुए माना जा रहा है कि टाटा ‘नैनों’ को ज्यादा लंबा नहीं खींच पाएगी। आपको बता दें कि पिछले महीने घरेलू बाजार में महज तीन नैनो की बिक्री हुई। टाटा मोटर्स की तरफ से फाइल की गई रेग्युलेटरी के मुताबिक इस साल जून में एक भी नैनो का निर्यात नहीं हुई, जबकि पिछले साल जून महीने में 25 नैनो निर्यात हुई थीं। इसी तरह उत्पादन की बात करें तो इस साल जून में जहां एक नैनो बनी वहीं पिछले साल इसी अवधि में 275 यूनिट नैनो बनाई गई थीं। बिक्री रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो घरेलू बाजार में पिछले साल जून में 167 नैनो कार बिकीं थी, जो इस साल महज तीन रह गई हैं।

2009 में हुई थी लॉन्च
उधर, टाटा मोटर्स का कहना है कि कंपनी जानती है कि मौजूदा प्रारूप में नैनो 2019 के बाद जारी नहीं रह सकती, हमें नये निवेश की जरूरत हो सकती है। इस संबंध में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। गौरतलब है कि नैनो को सबसे पहले जनवरी 2008 के ऑटो एक्सपो में सामने लाया गया था। मार्च 2009 में बेसिक मॉडल की करीब एक लाख रुपये की कीमत के साथ नैनो को लॉन्च किया गया।