टाटा ने इन कारों का प्रोडक्शन किया बंद

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने इंडिका और इंडिगो का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। करीब 20 साल पहले टाटा ने इंडिका लॉन्च किया था और उसके बाद सेडान कार इंडिगो को भी बाज़ार में उतारा था। कंपनी ने इन दोनों कारों की मांग में लगातार आ रही कमी को देखते हुए यह फैसला लिया है। इस साल फरवरी महीने में भी खबर आई थी कि कंपनी इंडिका और इंडिगो को बंद कर सकती है, लेकिन इस समय कंपनी की ओर से इसकी घोषणा नहीं की गई थी। अब कंपनी ने साफ़ कर दिया है कि उसने इंडिका और इंडिगो का प्रोडक्शन बंद कर दिया है।

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने इंडिका और इंडिगो को कई बार अपग्रेड भी किया, लेकिन उम्मीदों के अनुरूप सफलता नहीं मिली। टाटा की कारों को लेकर एक समस्या शुरुआत से बनी हुई है कि इसका लुक लोगों को आकर्षित नहीं कर पाता। यही वजह रही कि इंडिका फैमिली कार बनने के बजाये टैक्सी में ज्यादा इस्तेमाल की गई। बीते कुछ समय में ही बाज़ार में विभिन्न कंपनियों ने कई धमाकेदार मॉडल बाजार में उतारे हैं, उनके मुकाबले इंडिका और इंडिगो को बनाये रखना कंपनी के लिए बहुत मुश्किल हो गया था। इसलिए इन्हें बंद करने का फैसला लिया गया। कंपनी का पूरा ध्यान अब टियागो और टिगोर जैसी नई कारों पर है।