टेटे : भारत के जूनियर खिलड़ियों ने जीता कांस्य पदक

मुंबई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – भारत के जूनियर टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने नीदरलैंड्स के खिलाड़ी के साथ जोड़ी बनाते हुए सर्बिया जूनियर एंड केडेट ओपन 2019 में कांस्य पदक अपने नाम किया। भारत के रायगन अल्बुकर्क और यशांश मलिक ने नदीरलैंड्स के लोड हुल्शोफ के साथ जोड़ी बनाई। हालांकि, उन्हें चेक गणराज्य की टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में हार झेलकर कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।

पहले मुकाबले में रायगन को रादेक सकाला के खिलाफ 2-3 से हार झेलनी पड़ी। हालांकि, लोड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मार्टिन्को को 3-2 से मात दी। यशांश ने फिर ओन्द्रेज कवेटोन को 3-1 से शिकस्त देते हुए अपनी टीम को बढ़त दिलाई और उनकी टीम फाइनल में पहुंचने से केवल एक जीत दूर थी।

इसके बाद, हालांकि रायगन एवं लोड अपने-अपने मुकाबले में मार्टिन्को एवं रादेक के खिलाफ 0-3 से हार गए। इससे पहले, क्वार्टर फाइनल में भारत एवं नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों की जोड़ी ने स्पेन एवं स्लोवाकिया की जोड़ी को 3-1 से पराजित किया था।

visit : http://punesamachar.com