‘चाय वाले, इतना मारूंगा कि कान से खून निकलने लगेगा’

हैदराबाद : समाचार ऑनलाइन – तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दौरान मर्यादा तार-तार हो रही है। हैदराबाद के चारमीनार विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ओवैसी ने अप्रत्यक्ष तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि “चाय वाले, हमें मत छेड़, चाय-चाय चिल्लाते हो, याद रखो इतना बोलूंगा-इतना मारूंगा कि कान से पीप निकलने लगेगा, खून निकलने लगेगा”। एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाई और भड़काऊ तथा विवादित बयानों के लिए कुख्यात अकबरुद्दीन के बयान से माहौल गर्मा गया है।

अकबरुद्दीन ने योगी आदित्यनाथ की आलोचना करते हुए आगे कहा कि आज एक और आया, वो कैसे-कैसे कपड़े पहनता है, तमाशे जैसा दिखता है। किस्मत से चीफ मिनिस्टर भी बन गया। कह रहा है निजाम की तरह ओवैसी को भगाऊंगा, अरे तू क्या, तेरी हैसियत क्या, तेरी बिसात क्या, तेरे जैसे 56 आए और चले गए, अरे ओवैसी को छोड़ो, उसकी आने वाली 1000 नस्लें भी इस मुल्क में रहेंगी और तुझसे लड़ेंगे। तेरा मुकाबला करेंगे और तेरी मुखालफत करेंगे।

बता दें इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी रैली में असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करते हुए कहा था कि यदि तेलंगाना में भाजपा सत्ता में आई तो ओवैसी को हैदराबाद से उसी तरह से भागना पड़ेगा जैसे निजाम भागा था।

तेलंगाना में 5 दिसंबर को चुनाव प्रचार खत्म होगा। टीआरएस और भाजपा अकेले 107 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस ने ‘प्रजा कुटामी’ (पीपुल्स एलांयस) के नाम से तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी), भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई) और तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के साथ गठबंधन किया है। कांग्रेस खुद 94 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं।