Teacher’s Day Special : अपने टीचर को ‘इस’ तरह के मैसेज भेज कर करें याद, देख सकते ‘ये’ फिल्में जो सिखाते हैं गुरु के मायने

मुंबई : समाचार ऑनलाइन ( असित मंडल ) – 5 सितंबर यानि की आज टीचर्स डे है। शिक्षक दिवस भारत में हर साल 5 सितंबर को ही मनाया जाता है। इस दिन छात्र अपने-अपने तरीके से शिक्षकों के प्रति प्यार और सम्मान प्रकट करते हैं। स्टूडेंट्स शिक्षकों को गिफ्ट्स देते हैं। स्कूलों में शिक्षकों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। हमारे जीवन में शिक्षक का महत्व बहुत अहम होता है। माता-पिता के बाद शिक्षक ही सबसे बड़ा गुरु होता है। हम अपने जीवन के कई साल उनके साथ ही बिता देते है। बचपन में जब हमे पढ़ना-लिखना नहीं आता है तब वह हमे सिखाते है।

फोटो-Getty

बड़े होकर जब हमे कुछ करना होता है तो वह कॉलेज में मार्ग दर्शन बनकर हमे आगे बढ़ने का रास्ता दिखाते है। सही गलत का पहचान कराते है। अपने लक्ष्य को कैसे पूरा करे उसका रास्ता बताते। आज शिक्षक दिवस के अवसर पर आप उन्हें मैसेज भेजकर याद कर सकते है।

क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस –
प्रथम उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती 5 सितंबर को होती है उन्हीं की याद में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। एक बार उनके कुछ विद्यार्थी और दोस्तों ने उनसे कहा कि, वह उनके जन्मदिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं। तब उन्होंने कहा था, “मेरा जन्मदिन अलग से मनाने के बजाए अगर मेरा जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो मुझे गर्व महसूस होगा। सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद और महान दार्शनिक थे. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया गया था।

Image result for थम उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती 5 सितंबर को होती है

अलग-अलग दिन मनाया जाता है टीचर्स डे –
भारत में 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है। जबकि अंतर्राष्ट्रीय टीचर्स डे का आयोजन 5 अक्टूबर को होता है। इसके अलावा कई देशों में अलग-अलग दिन भी शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस दिन कुछ देशों में छुट्टी का दिन रहता है तो कई नहीं रहता है। चीन में 10 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। अमेरिका में मई के पहले पूर्ण सप्ताह के मंगलवार को शिक्षक दिवस सेलीब्रेट किया जाता है। थाइलैंड में हर साल 16 जनवरी को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

teachers day teachers day card teachers day quotes

अपने टीचर को ‘इस’ तरह के मैसेज भेज कर करें याद –
– मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद

– शिक्षक मोमबत्ती की तरह होते हैं, वे खुद को जला कर हम विद्यार्थियों कि जिंदगी रौशन कर देते है।
एक अच्छी शिक्षा किसी को भी बदल सकती है, लेकिन एक अच्छा शिक्षक सब कुछ बदल सकता है।

Image result for teachers day gift

– माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु हैं
जिससे भी कुछ सिखा है हमने
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं

– गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया
जीवन की हर मुश्किल और उलझन को आसान बना दिया
गुरु की कृपा ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।, Happy Teacher’s Day

‘ये’ फिल्में जो सिखाते हैं गुरु के मायने –
– आमिर खान की फिल्म ‘तारे जमीं पर’ – इस फिल्म में दिखाया गया है कि छात्र के लिए एक टीचर के मायने क्या होते है।
– आमिर खान,शरमन जोशी और आर.माधवन की फिल्म – थ्री इडियट्स।
– विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म – उड़ान।

टीचर्स डे स्पेशल: वो फिल्में जो हमें जिंदगी जीने का फलसफा सिखाती हैं

– फिल्म फालतू – इस फिल्‍म में अरशद वारसी और रितेश देशमुख टीचर बने नजर आए थे।
– पाठशाला – इस फिल्‍म में शाहिद कपूर पहली बार टीचर बने नजर आए थे।
– आरक्षण – टीचर और स्‍टूडेंट्स के बीच के रिश्‍तों पर बनी फिल्‍मों में एक फिल्‍म है निर्देशक प्रकाश झा की ‘आरक्षण’, जो इसी मुद्दे पर बनी है। इस फिल्‍म में भी अमिताभ बच्‍चन एक स्‍कूल के प्रिंसिपल के किरदार में थे।