शिक्षकों को गलत साबित कर बना कलाकार : शामेक मूर

लॉस एंजेलिस, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| ‘स्पाइडर-मैन : इनटू द स्पाइडर वर्स’ के शामेक मूरे ने कहा कि उन्हें अपने अभिनय के सपने को पूरा करने में शिक्षकों का कोई समर्थन नहीं मिला बल्कि उन्होंने कहा था कि वह कभी कलाकार नहीं बन सकते।

जॉर्जिया में जन्मे अभिनेता वर्तमान में फिल्म ‘स्पाइडर-मैन : इनटू द स्पाइडर वर्स’ में ब्रुकलिन टिनेजर माइल्स मोरल्स का किरदार निभा रहे हैं, जिसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया यह फिल्म भारत में लेकर आया है। यह 14 दिसंबर को रिलीज हुई।

वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, मूर ने कहा, “जब मैं सातवीं कक्षा में था, मेरे शिक्षक ने सीधे मुझसे कहा कि मैं कभी भी अभिनेता नहीं बन पाऊंगा। लेकिन जब मैं छोटा था मेरे हमउम्र बच्चों ने जब मुझे टीवी पर और डांस करते हुए देखा और उन्होंने मेरा साथ दिया। बच्चे जब किसी भी चीज में अपना दिमाग लगाते हैं तो उन्हें यह लगना चाहिए कि कुछ भी संभव है।”

उन्होंने कहा कि अगर आपमें किसी चीज को करने का जुनून है तो सभी रास्ते आपको वहां ले जाते हैं, जहां आप जाना चाहते हैं। उन्होंने अपने परिजनों और परिवार को अपना सपना पूरा करने में समर्थन देने का श्रेय दिया।