झूठ बोलने और डराने वाली भाजपा को सबक सिखाये : प्रियंका गांधी 

फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) : समाचार ऑनलाईन – महारष्ट्र में राज ठाकरे और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की प्रियंका गांधी भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ा सरदर्द बनती जा है । अपने बयानों को लेकर दोनों नेता इनदिनों चर्चा में है । प्रियंका गांधी ने एक बार फिर से भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति का अंत करे और चुनाव में भाजपा को सबक सिखाये। प्रियंका गांधी पूर्वी उत्तर प्रदेश से कांग्रेस की प्रभारी है । उन्होंने फतेहपुर में चुनाव प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है । उन्होंने कहा कि विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति का अंत करे ।
सीधे आपके विषय और आपकी समस्या पर बात करने वाली राजनीति का आपको समर्थन करना चाहिए। लोकतंत्र में जनता से ज्यादा ताकत किसी के पास नहीं हो सकती है । ऐसे में झूठ बोलने वाले और आपका कोई काम नहीं करने वाले नेताओं को वोट नहीं दे. भाजपा की राजनीति नीचे तबके और दबे कुचले लोगों की राजनीति नहीं ह । उसका सामान्य लोगों की राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. वे केवल हवा में बोलते हैं । उन्हें आप सबक सिखाये। लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश हो रही है । सरकार के खिलाफ बोलने वालों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है । ये कहकर प्रियंका ने एक महिला का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि वेतन नहीं पा रही एक शिक्षिका से मेरी मुलाकात हुई. वेतन के लिए उन्होंने आंदोलन किया था ।
उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें जेल में डाल दिया गया । उनके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत केस दर्ज किया गया है । वेतन मांगने वाली महिला के खिलाफ इतना बड़ा केस दर्ज किया गया, इस पर विचार करने की जरुरत है. वाराणसी में एक युवक से मुलाकात हुई । उनसे आंदोलन किया था इसलिए उसके साथ मारपीट की गई । यह लोकतंत्र है क्या? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मेरे परिवार पर बोलते हैं । उनका 45 फीसदी भाषण में नेहरू ने क्या किया? इंदिरा गांधी ने क्या किया? जैसे सवाल होते हैं । लेकिन पिछले पांच वर्षों में उन्होंने क्या किया इस पर मोदी कुछ नहीं बोलते हैं ।