कभी शतरंज में दिखाते थे जलवा, आज ये खिलाडी वर्ल्ड कप में अपने स्पिन से बिखेरेंगे जादू

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – वर्ल्ड कप क्रिकेट में आज 5 जून को भारत अपना पहला मुकबला दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगा। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की सेना पहला मैच जीत कर टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी। यह पहली बार है जब टीम में पेस और स्पिन दोनों अटैक का बेहतरीन मिश्रण है । इतना ही अच्छी बल्लेबाजी भारतीय टीम की बड़ी ताकत है. लेकिन टीम इंडिया में एक ऐसा भी खिलाडी है जो कभी सतरंज का माहिर खिलाडी हुआ करता था ।

भारतीय टीम में स्पिन की कमान युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव संभालेंगे। युजवेंद्र चहल ने पिछले आईपीएल में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखा चुके हैं । चहल एक ज़माने में शतरंज के बेहतरीन खिलाडी रह चुके है ।

शतरंज से क्रिकेट मैदान में उतरना एक सपने की तरह
इस वर्ल्ड कप में पहला मैच खेलने से पहले चहल ने कहा कि शतरंज से क्रिकेट मैदान में उतरना एक सपने की तरह है । जब भी मैं टीवी पर भारत को विश्व कप खेलते देखता था तो मैं भी सोचता था कि मैं एक दिन इस टीम का हिस्सा बनूंगा। 2017 के बाद मैं नियमित रूप से टीम के साथ खेल रहा हूं ।

मेरा सपना पूरा हो गया
उन्होंने कहा कि शानदार प्रदर्शन के बाद मैं विश्व कप में खेलने के बारे में सोचने लगा । अब जाकर मुझे यह अहसास हुआ है कि मेरा सपना पूरा हो गया । घर के बाहर अच्छा प्रदर्शन करने से मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है । अपने पहले मैच से पहले चहल ने साफ कर दिया है कि विकेट चाहे कैसी भी हो इससे ज्यादा  उन्हें खुद की क्षमता पर भरोसा है ।