Team India के ‘इस’ खिलाड़ी ने दी कोच को गालियां, टीम से किया बाहर!

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – टीम इंडिया के गेंदबाज द्वारा कोच को गालियां देने का मामला सामने आया है। जिसके बाद उन्हें  बंगाल की रणजी टीम से बाहर कर दिया गया। दरअसल भारत के लिए 13 वनडे और 9 टी20 मैच खेलने वाले अशोक डिंडा पर रणजी ट्रॉफी मैच से पहले बंगाल के गेंदबाजी कोच से बदतमीजी करने का आरोप लगा है। डिंडा पर आरोप है कि उन्होंने मंगलवार को बंगाल के गेंदबाजी कोच रणदेब बोस को अपशब्द कहे। इस घटना के बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने बैठक बुलाई जिसके बाद डिंडा पर अनुशास्नात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें आंध्र प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम से बाहर कर दिया गया।

image (9)

बता दें कि डिंडा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 420 विकेट लिए है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डिंडा को टीम से बाहर करने पर बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी ने बैठक बुलाई जहां डिंडा और गेंदबाजी कोच बोस को बुलाया गया। बैठक में डिंडा को बोस से माफी मांगने को बोला गया, लेकिन डिंडा ने इससे साफ तौर पर इनकार कर दिया। जिसके बाद उन्हें आंध्र प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम से बाहर कर दिया गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम के प्रैक्टिस सेशन से पहले रणदेब बोस कोलकाता के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन से बातचीत कर रहे थे। इसके बाद डिंडा ने ड्रेसिंग रूम में रणदेब बोस से चिल्ला कर बात की। डिंडा को लगा कि बोस उनके बारे में ईश्वरन से कुछ कह रहे हैं, हालांकि बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने दावा किया कि बंगाल के कप्तान ईश्वरन और कोच बोस टीम की रणनीति पर चर्चा कर रहे थे। बता दें रणदेब बोस और अशोक डिंडा के बीच पहले भी कई बार नोकझोंक हुई है। बोस जब बंगाल की रणजी टीम में खेलते थे तो डिंडा और उनके बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे।