गोमांस की आवाजाही करनेवाले टेम्पो को पकड़ा

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन- अवैधरुप से गोमांस की आवाजाही करनेवाले टेम्पो को पुणे नासिक महामार्ग पर चाकण गांव अंतर्गत खराबवाडी स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने मंगलवार की दोपहर तीन बजे के करीब पकड़ा गया। टेम्पो में से दो लाख रुपए कीमत के जनावरों के मांस बरामद किए गए। चाकण पुलिस ने 2 लाख रुपए कीमत के जनावर का मांस सहित अवैध मांस की आवाजाही करनेवाले एक लाख रुपए कीमत का टेम्पो ऐसा कुल मिलाकर 3 लाख रुपए कीमत का माल जब्त किया गया है। साथ ही ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है।

इस मामले में नरेंद्र संभाजी वाळूंज (23, चाकण) ने चाकण पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी है। अब्दुल मन्नाण कुरेशी (33, जुन्नर) को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार चाकण तलेगांव रोड पर खराबवाडी गांव अंतर्गत मंगलवार की दोपहर एक ड्राइवर  पीकअप टेम्पो में अवैध रुप से गाय और बैल का मांस ले जा रहा था। टेम्पो ड्राइवर के पास पशुसंवर्धन विभाग का किसी भी तरह का लाइसेंस नहीं था। इस मामले में चाकण पुलिस जांच कर रही है।