टेनिस : चौरसिया ने आईटीएफ जूनियर्स में चाययारिन को दी मात

कोलकाता (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – भारत के यश चौरसिया ने शनिवार को आईटीएफ जूनियर्स में एशियाई टेनिस महासंघ (एटीएफ) का प्रतिनिधित्व कर रहे थाईलैंड के क्रेडिट चाययारिन को रोमांचक मुकाबले में 6-3, 3-6, 6-7 (6) से हरा दिया। एक और मुकाबले में स्विट्जरलैंड के जॉर्ज ब्रून ने हांगकांग के टिम गॉनटलेट को 6-3,3-6,6-4 से मात देते हुए दूसरे क्वालीफाइंग मैच में जीत हासिल की।

लड़कियों के एकल मुकाबले में शीर्ष चार में मान्या विश्वनाथ, भक्ति शाह, शुयोरान वांग और अर्चिता महालवाल ने रविवार को होने वाले फाइनल राउंड में प्रवेश किया।