टेनिस : सबालेंका ने जीता शेनझेन ओपन खिताब

शेनझेन (चीन), 5 जनवरी (आईएएनएस)| बेलारूस की एरीना सबालेंका ने अमेरिका की एलिसन रिस्क को मात देकर शनिवार को शेनझेन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, टॉप सीड सबालेंका ने रिस्क को 4-6, 7-6, 6-3 से हराया। रिस्क तीसरी बार यहां फाइनल में पहुंची थी लेकिन वह खिताब अपने नाम नहीं कर पाई।

वहीं, इस खिताबी जीत से सबालेंका का आस्ट्रेलियन ओपन के लिए अपना आत्मविश्वास ऊंचा हो गया है। आस्ट्रेलियन ओपन की शुरुआत 14 जनवरी से होगी।

इससे पहले, सबालेंका और रिस्क ने वर्षा बाधित अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई।

सबालेंका ने सेमीफाइल में चीन की वांग याफान को 6-2, 6-1 से और रिस्क ने रूस की वेरा वोनाजेरा के खिलाफ पहले सात गेम जीत लिए थे कि रूसी खिलाड़ी चोटिल हो गईं और रिस्क फाइनल में पहुंच गईं।