टेनिस : इंडियन वेल्स से बाहर हुई सेरेना विलियम्स

इंडियन वेल्स (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – अमेरिका की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स सोमवार को यहां इंडियन वेल्स टेनिस टेूर्नामेंट से बाहर हो गई। विलियम्स ने तीसरे दौर के मैच के दौरान रिटायर होने का फैसला लिया। विलियम्स तीसरे दौर में स्पेनिश खिलाड़ी गर्बिने मुगुरुजा का सामना कर रही थी। वह मुकाबले में 6-3, 1-0 से पीछे चल रही थी।

बीबीसी के अनुसार, विलियम्स ने स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण मैच से रिटायर होने का फैसला लिया। साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के बाद विलियम्स का यह पहला टूर्नामेंट था। वह आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई थी।

विलियम्स ने कहा, “मैच से पहले भी मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही थी और मुकाबले के दौरान मेरा स्वास्थ्य खराब हो गया। मुझे चक्कर आए और अधिक थकान महसूस हुई। स्कोर से भले ही यह लगे कि मैंने अच्छी शुरुआत की लेकिन मैं शारीरिक रूप से अच्छा महसूस नहीं कर रही थी। मैं अब बेहतर होने पर ध्यान दूंगी और मियामी में होने वाले टूर्नामेंट की तैयारी करूंगी।” मुगुरुजा का सामना अगले दौर में किकी बर्टेस के खिलाफ होगा।