दसवीं और बारहवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा बुधवार से

पुणे, 16 जुलाई , समाचार ऑनलाइन- राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से दसवीं व बारहवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा बुधवार 17 जुलाई से शुरू हो रही है।पुणे, अहमदनगर और सोलापुर जिले में दसवीं की परीक्षा के लिए 66 केंद्र जबकि बारहवीं की परीक्षा के लिए 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।यह जानकारी पुणे विभागीय मंडल के सचिव बी.के।दहिफले ने दी।पुणे विभाग में सुबह के सत्र की परीक्षा 10.30 बजे शुरू होगी।परीक्षार्थियों को सुबह 10 बजे परीक्षा हॉल में उपस्थित रहना आवश्यक है।

दोपहर के सत्र की परीक्षा 2.30 बजे शुरू होगी।परीक्षार्थियों को दोपहर 2 बजे तक परीक्षा केंद्र में हाजिर रहना अनिवार्य है।शहर के तिलक रोड क्षेत्र के दसवीं के परीक्षा केंद्र नंबर 1042 एसपीएम इंग्लिश स्कूल, एसपी कॉलेज कैंपस, सदाशिव पेठ है।इन परीक्षा केंद्रों का उपकेंद्र डी.ई.एस।इंग्लिश स्कूल, तिलक रोड है।बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थी परीक्षा के एक दिन पहले एडमिट कार्ड लेकर मुख्य परीक्षा केंद्र में बैठक की व्यवस्था देख लें।

देर से आने वालों को प्रवेश नहीं सुबह और दोपहर के सत्र में देर से आने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।ऐसे में ट्रैफिक जाम या बारिश के कारण परीक्षा केंद्र पहुंचने में देरी नहीं हो इसका ध्यान विद्यार्थियों को रखना होगा।यह अपील पुणे बोर्ड ने विद्यार्थियों से की है।