पिंपरी चिंचवड़ में स्वाइन फ्लू का आतंक कायम; गई एक और जान

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
स्वाइन फ्लू का आतंक बढ़ता ही जा रहा है, पिंपरी चिंचवड़ शहर में इस बीमारी ने एक और मरीज को अपनी चपेट में लिया है। इस मौत के बाद पिंपरी चिंचवड़ शहर में स्वाइन फ्लू से मरनेवालों की सँख्या पांच हो गई है। जनवरी से लेकर अब तक स्वाइन फ्लू के शहर में 29 मरीज मिले है। इस बीमारी के फैलाव के चलते मनपा प्रशासन ने शहरवासियों से सावधानी बरतने और भीड़भाड़ से बचने की अपील की है।

[amazon_link asins=’B00ICCYF0E,B01N54ZM9W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b5ea6b0b-a857-11e8-aae0-c1b1bc0751a1′]

मनपा स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आकुर्डी निवासी 56 वर्षीय मरीज को 16 अगस्त को प्राधिकरण के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दुसरे दिन इसे स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव रहने की रिपोर्ट मिली। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था कि जहां कल शाम उसने दम तोड़ दिया। पिंपरी चिंचवड़ शहर में इस बीमारी से हुई यह पांचवीं मौत है। इससे पहले चार लोग इसकी चपेट में आ चुके है।

मनपा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जनवरी से लेकर आज तक शहर के विभिन्न अस्पतालों में आठ लाख 255 लोगों की जांच की गई। इनमें आए 3853 मरीजों को टैमी फ्लू की गोलियां दी गई है। इनमें से 106 मरीजों की लार के नमूने जांच के लिए भेजे गये जिसमें 29 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें से पांच मरीजों की मौत हो गई है। फिलहाल तीन मरीजों का शहर के अलग अलग अस्पतालों में इलाज जारी है।

दिसंबर में शुरू हो जाएगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का काम : नितिन गडकरी