पुणे में चोरों का आतंक, चोरी के दौरान पुलिस पर की फायरिंग

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे के बोपोडी इलाके में सराफा दुकान में चोरी करनेवाले चोरों को पकड़ने के दौरान पुलिस पर फायरिंग होने की घटना हुई। सराफा दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश कर चोरी करते समय पेट्रोलिंग करते हुए बीट मार्शल के आने से चोरों की चोरी पकड़ी गई, पुलिस को आते देख चोरों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। निशाना चूक जाने की वजह से पुलिस इस घटना में बाल-बाल बच गए।  यह घटना बोपोडी के भाऊ पाटिल रोड पर वर्धमान ज्वेलर्स के सामने देर रात घटी।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार खड़की पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मचारी माधव कोपनर और उनके सहयोगी बुधवार की रात को ड्युटी पर थे। इस दौरान वे इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे। बोपोडी के भाऊ पाटिल रोड पर वर्धमान ज्वेलर्स के पास उनको कुछ हलचल दिखायी दी। वहां क्या गड़बड़ है, यह देखने के लिए गए, तब दो से तीन लोग दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। उनको आता देखकर चोरों के होश उड़ गए। जिसमें से एक चोर ने पिस्तौल निकालकर पुलिस की ओर फायरिंग कर दी। पर भगवान की कृपा से कोपनर और उनके सहयोगियों को गोली नहीं लगी। लेकिन पास में ही एक निजी वाहन को गोली जा लगी। उसके बाद चोर एक काले रंग की स्कॉर्पिओ में बैठकर फरार हो गए। घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटनास्थल में दाखिल हुए। खड़की पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। —