इस दिन होगा ठाकरे  मंत्रिमंडल का विस्तार, जयंत पाटिल ने बताया 

मुंबई, 24 दिसंबर : शीतकालीन अधिवेशन को समाप्त हुए दो दिन बीत गए है लेकिन अभी तक ठाकरे सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ है. राष्ट्रवादी, शिवसेना और कांग्रेस के कई लोग मंत्री पद को लेकर एक मत नहीं हो पा रहे है इसलिए विस्तार होने में देरी की चर्चा है. लेकिन किसे कौन सा मंत्री पद देना है इसका पूरा अधिकार मुख्यमंत्री के पास है. अब जयंत पाटिल ने कहा है कि 30 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा।

कांग्रेस की सूचि तैयार नहीं

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की चिंता नहीं करे. सही समय आने पर चुने गए मंत्रियों का शपथ होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की सूचि तैयार नहीं होने की वजह  मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी हो रही है. लेकिन जयंत पाटिल ने कहा कि इन सबका अधिकार मुख्यमंत्री के पास है.
कांग्रेस और राष्ट्रवादी को साथ लेकर उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है,  उस वक़्त तीनों दलों के दो-दो नेताओ ने मंत्री पद की शपथ ली थी. शीतकालीन अधिवेशन से पहले इन 6 मंत्रियो के पास कोई न कोई विभाग दिया गया था. इसमें अब अदला बदली हो सकती है.

सोशल मीडिया को लेकर शिवसेना  पर दिया बयान

मंत्रिमंडल के विस्तार पर बोलते हुए जयंत पाटिल ने शिवसेना को सोशल मीडिया पर ट्रोल किये जाने को लेकर बयान दिया। हाल ही में शिवसैनिकों ने सोशल मीडिया पर उद्धव ठाकरे को ट्रोल किये जाने पर एक व्यक्ति का मुंडन कर दिया था. इस पर जयंत पाटिल ने कहा कि मारपीट का कोई समर्थन नहीं करता है लेकिन सोशल मीडिया पर किसी को ट्रोल करने या किसी के खिलाफ बयान देने से पहले हर व्यक्ति को ध्यान रखना चाहिए।