ठाकरे vs मणिकर्णिका = महाक्‍लैश?

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इसी फिल्म के साथ दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे की जीवनी पर आधारित फिल्म ‘ठाकरे’ भी रिलीज होगी तो एक ही दिन दो फिल्म रिलीज होने पर महाक्‍लैश की संभावना दिख रही है। इस फ‍िल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शिव सेना के संस्थापक बाल ठाकरे का रोल निभाया है। वह पर्दे पर ठाकरे बनकर छा गए हैं।दोनों में कोई अपना डेट बदलना नहीं चाहता है।

बता दें कि इससे पहले ‘चिट इंडिया’ भी 25 जनवरी को ही रिलीज होनी थी, लेकिन ये दोनों फिल्म एक ही दिन रिलीज होने की वजह से ‘चीट इंडिया’ ने अपनी रिलीज की तारीख बदलकर 18 जनवरी कर दी। शिवसेना के दिवंगत संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म के साथ मणिकर्णिका के प्रदर्शित होने के कारण क्या किसी प्रकार का दबाव है, इस पर कंगना ने संवाददाताओं से कहा कि किसी ने भी इस तरह की कोई बात नहीं कही है। ना तो किसी ने फिल्म के प्रदर्शन की तारीख बदलने को कहा और ना ही हम पर किसी अन्य तरह का दबाव है। कंगना ने आगे कहा कि हमें किसी भी निर्माताओं ने उनकी फिल्म की रिलीज डेट को पहले करना या फिर उसे बढ़ाने को लेकर न तो कुछ अनुरोध किया है। कंगना ने बुधवार को ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ के संगीत लॉन्च पर मीडिया से बात की।

उन्होंने कहा कि हम पर किसी ने भी दबाव नहीं डाला, इसलिए हम बहुत खुश हैं कि गणतंत्र दिवस सप्ताहांत पर हमारी फिल्म की रिलीज के लिए हमें बड़ी जगह मिलेगी। मुझे लगता है कि दो फिल्में आसानी से एक दिन आ सकती हैं। यह कहना पूरी तरह से गलत होगा कि जो हम नहीं चाहते वैसा करने के लिए हमसे संपर्क किया गया या हम पर दबाव डाला गया। बता दें कि कंगना ने कृष के साथ मिल कर ‘मणिकर्णिका’ फिल्म का सह-निर्देशन किया है। मणिकर्णिका’ झांसी की रानी लक्ष्‍मीबाई के संघर्षों पर आधारित है। फिल्‍म में कंगना रनौत झांसी का रानी का किरदार निभा रही हैं।