अमेरिकी रॉक बैंड ने अपने गाने का उपयोग करने पर ट्रंप को लगाई लताड़

लॉस एंजेलिस (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – अमेरिकी रॉक बैंड आर.ई.एम. ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उनके (ट्रंप के) ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ संबोधन से बैंड के सुपरहिट गीत ‘एव्रीबडी हर्ट्स’ का वीडियो क्लिप रीट्वीट करने पर उन्हें लताड़ लगाई है।

सीएनएन के मुताबिक, वीडियो में दिखाया गया है कि डेमोक्रेट नेता भाषण से बहुत ज्यादा खुश नहीं है। वीडियो को ट्रंप समर्थक मीमस्टर कार्पे डोन्कटम ने बनाया है। यह राजनेताओं और रॉक स्टार्स के बीच विवाद का नया कारण बन गया है।

आर.ई.एम. के बेसिस्ट माइक मिल्स ने शनिवार को कार्पे डोन्कटम और ट्रंप को लताड़ लगाई। उन्होंने ट्विटर के प्रमुख जैक डॉर्सी से आग्रह करते हुए कहा, “इसे रोकने के लिए उपाय किए गए हैं। जैक इस संबंध में आपको कदम उठाने की जरूरत है।” क्लिप को राष्ट्रपति के अकाउंट से हटा दिया गया है लेकिन अभी भी इसे और जगहों पर पाया जा सकता है।