ईद मिलादुन्नबी पर उद्योगनगरी में दिखा भाईचारे का माहौल

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस, जिसे ईद मिलादुन्नबी के तौर पर मनाया जाता है, के अवसर पर पिंपरी चिंचवड़ की उद्योगनगरी में भाई- चारे का माहौल देखा गया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़े ही जोश के साथ जुलूस निकाले गए। अलग- अलग इलाकों से निकाले गए जुलूस पिंपरी चौक में पहुंचे और यहां डॉ बाबासाहब आंबेडकर स्मारक के पीछे मैदान में इकट्ठा हुए। यहां पर पहुंचकर सभी ने एक- दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। यहां पर जुलूसों का स्वागत और धार्मिक प्रवचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जुलूस में हजारों की तादात में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए, उनमे बच्चों और युवाओं का सहभाग उल्लेखनीय रहा। पारंपारिक वेशभूषा में शामिल युवाओं और बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।

पिंपरी चिंचवड शहर के विभिन्न जगहों पर न केवल मुस्लिम बल्कि हिंदू व् दूसरे समुदाय के लोगों ने स्टाल लगाकर जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत किया। पिंपरी कैंप के शगुन चौक में आज़मभाई पानसरे सोशल फाउंडेशन की ओर से जशने ईद मिलादूनबी पर निकाले गए जुलूस से शामिल लोगों स्वागत किया गया। यहां पर लोगों में बिस्कुट, पानी और जूस वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें शहर के वरिष्ठ नेता और भूतपूर्व महापौर आजमभाई पानसरे, नगरसेवक रवि लांडगे, तारिक रिजवी, वरिष्ठ पत्रकार संतोष मिश्रा, फॉउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अकबर मुल्ला, उपाध्यक्ष प्रतीक लोंढे, सहसचिव शादिक शैखजी,मारुती सोनटकके,जाबाज सय्यद आदि मौजूद थे।

आकुर्डी में बजाज ऑटो कंपनी के पास पिंपरी चिंचवड़ शहर सलमानी जमात और जन अधिकार संगठन की ओर से जुलूस में शामिल लोगों में वड़ापाव, बिस्कुट, पानी की बोतलें आदि बांटी गई। इस मौके पर एड सुशीलकुमार डुमने, मजीद शेख, एड बी के कांबले, मगुल शेख, मुन्ना शेख, नसीम सलमानी और मौलाना शमसत आदि मौजूद थे। इसके साथ पिंपरी चिंचवड़ शहर में विभिन्न संस्था- संगठनों द्वारा जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया गया। जुलूस में शामिल लोगों को शर्बत, नाश्ता, चाय-पानी, मिठाई बांटी गई। पिंपरी चौक में आयोजित कार्यक्रम में पिंपरी चिंचवड़ जुलूस कमिटी द्वारा शहर के अलग-अलग हिस्सों से आये जुलूसों का स्वागत किया गया। यहां जुलूस एक सभा में तब्दील हो गया, जिसमें मुस्लिम समुदाय के साथ ही शहर की जानी- मानी हस्तियों ने शिरकत की।