रात के अंधेरे में खोयी बच्ची, कुत्ता बना फ़रिश्ता

क्‍वींसलैंड: कुत्तों से नफरत करने वालों को यह खबर ध्यान से पढ़नी चाहिए। ऑस्‍ट्रेलिया के क्‍वींसलैंड में रहने वाले परिवार के लिए उनका कुत्ता किसी फ़रिश्ते से कम नहीं है। अगर मैक्‍स नाम का यह कुत्ता नहीं होता तो इस परिवार को शायद पूरी जिंदगी गम के साए में गुजारनी पड़ती। दरअसल हुआ यूँ कि पिछले दिनों परिवार के साथ कैंपिंग करने आई एक तीन साल की मासूम बच्‍ची रास्‍ता भटक गई। जब पूरी रात उसका कोई पता नहीं चला, तो परिवार सदमे में आ गया। रात के अँधेरे में मासूम के साथ-साथ क्या-क्या हो सकता है यह सोचकर भी परिवार के रौंगटे खड़े हो रहे थे, लेकिन मैक्‍स नामक ब्‍लू हीलर प्रजाति के कुत्ते ने बच्ची को कुछ नहीं होने दिया। वह न सिर्फ पूरी रात उसकी हिफाजत करता रहा, बल्कि सुबह होने पर परिवार वालों को उसके पास लेकर भी आया।

क्‍या था मामला
वारविक नामक जगह पर एक परिवार कैंपिंग के लिए आया था। परिवार के साथ अरोरा नाम की एक तीन साल की बच्‍ची भी थी। करीब तीन बजे सब ने देखा की बच्‍ची गायब है। इसके बाद उसकी तलाश शुरू हुई। ये तलाश पूरी रात चली और सुबह साढ़े सात बजे के करीब उन्‍हें परिवार का बहरा और आंशिक रूप से अंधा कुत्‍ता मैक्‍स एक पहाड़ी के ऊपर ले गया। कैंपिंग स्‍थल से करीब 2 किलोमीटर दूर बच्‍ची सोयी हुई थी। परिवार के लोगों ने बताया की 15 डिग्री के ठंडे तापमान में बच्‍ची के साथ ये कुत्‍ता रात भर रहा।

पुलिस ने किया सम्मान
मैक्स की स्वामिभक्ति को पुलिस अधिकारियों ने भी सलाम किया है। उसे पुलिस के ऑनरेरी डॉग स्‍क्‍वॉयड में शामिल कर लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, रात के अँधेरे में ऐसे इलाके में बच्ची की सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा बन सकती थी। कोई भी उसे आसानी से नुकसान पहुंचा सकता था,लेकिन मैक्स ने उस अनहोनी को टाल दिया।