प्रीमियर लीग खिताब की जंग कठिन है : क्लॉप

लिवरपूल (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की तालिका में शीर्ष पर काबिज क्लब लिवरपूल के कोच जुर्गन क्लॉप ने माना कि इस टूर्नामेंट की खिताबी जंग बेहद कठिन है और उसका लुत्फ उठाना आसान नहीं है। बीबीसी के अनुसार, लिवरपूल तालिका में शीर्ष पर काबिज है और उसके 60 अंक हैं जबकि दूसरे पायदान पर स्थित मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी के 56 हैं। हालांकि, लिवरपूल ने सिटी से एक मैच कम खेला है।

लिरवपूल ने आखिरी बार 29 वर्षो पहले लीग का खिताब अपने नाम किया था और इस बार प्रशंसकों को उम्मीद है कि उनकी टीम लीग जीतने में कामयाब हो पाएगी। क्लॉप ने कहा, “यह दुनिया में सबसे बड़ा दबाव नहीं है लेकिन यह बहुत कठिन है और बहुत महत्वपूर्ण भी है। फुटबाल दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण चीज नहीं है लेकिन ऐसे समय में आप महसूस करते हैं कि फुटबाल दुनिया का सबसे जरूरी कार्य है क्योंकि हमारे पास कोई और काम नहीं है।” उन्होंने कहा, “इसका लुत्फ उठाना आसान नहीं है लेकिन मैं जो करता हूं उससे मुझे प्यार है।” लिवरपूल की टीम बुधवार देर रात 24वें दौर के मुकाबले में लेस्टर सिटी का सामना करेगी।