मुनस्यारी के बेस कैंप में लाए गए 4 पर्वतारोहियों के शव

नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस) – भारत तिब्बती सीमा पुलिस (आईटीबीपी) बुधवार को सात लापता पर्वतारोहियों में से चार के शव भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के हेलीकॉप्टरों की सहायता से उत्तराखंड के मुनस्यारी आधार शिविर-1 में लाई। आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने आईएएनएस से कहा, “बाकी तीन शवों को लाया जा रहा है और सभी शवों को आज (बुधवार) दोपहर तक पिथौरागढ़ लाया जाएगा।”

मंगलवार को 12 घंटों के अभियान के बाद शवों को आईटीबीपी बेस कैंप-1 में लाया गया था।

बीते सप्ताह, आईटीबीपी की खोजी टीम ने नंदा देवी के रास्ते में लापता हुए आठ पर्वतारोहियों में से सात के शव बरामद किए थे। वे आपस में रस्सी के सहारे बंधे हुए थे, वहीं अभी तक आठवें शव का पता नहीं चल सका है।