सुषमा स्वराज के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री भी गमगीन, अमिताभ बच्चन और लता मंगेशकर ने ऐसे जताया शोक

– जानें किसने क्या लिखा

समाचार ऑनलाइन – पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज की मंगलवार को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है. उनके अचानक निधन से देश की राजनीती से एक प्रभाशाली, ओजस्वी, निडर व एक प्रखर नेत्री का अंत हो गया है. इस दुःखद खबर के बाद से पूरा देश गम में डूब गया है. देश का हर एक नागरिक उन्हें दिल श्रद्धान्जली दे रहा है. क्या नेता क्या अभिनेता सभी सोशल मीडिया पर अपना-अपना शोक व्यक्त कर रहे हैं. अगर बॉलीवुड की बात की जाए तो अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर से लेकर अर्जुन कपूर ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज को श्रद्धान्जली दी है. जानते हैं किसने क्या लिखा…

बता दें कि कल रात को सुषमा स्वराज का एम्स में निधन हो गया है. उन्हें अचानक घबराहट होने पर एम्स लाया गया था. 67 साल की उम्र में सुषमा स्वराज ने दुनिया से अलविदा कह दिया है.

अमिताभ बच्चन-
अमिताभ बच्चन ने लिखा- “एक अत्यंत दुखद समाचार! एक बहुत ही प्रबल राजनीतिज्ञ, एक मिलनसार व्यक्तित्व, एक अद्भुत प्रवक्ता. आत्मा की शांति के लिए, प्रार्थना.”

लता मंगेशकर-
देश की महान गायिका व स्वर कोकिला नाम से जानी जाने वाली लता मंगेशकर ने अपना शोक जताते हुए लिखा है कि, “सुषमा स्वराज के अचानक चले जाने मैं हैरान और दुखी हूं. वे एक योग्य, ईमानदार, संवेदनशील और स्वार्थहीन इंसान थीं. उन्हें संगीत और कविता की अच्छे से समझ थीं. वे मेरी अच्छी  दोस्त थीं. हमारी पूर्व विदेश मंत्री हमेशा याद की आएंगी.”

रितेश देशमुख-
रितेश देशमुख ने ट्वीट किया कि, “भारत के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है- एक उत्कृष्ट संचालक, एक देशभक्त नेता सुषमा स्वराज जी अब नहीं रहीं. विदेश मंत्री रहते हुए वो हमेशा उन सभी भारतीय के लिए उपलब्ध थीं, जिन्हें उनसे मदद की जरूरत थी. उनके परिवार, करीबियों और उनके लाखों चाहने वालों को मेरी संवेदनाएं.”

अनुष्का शर्मा-
अनुष्का शर्मा ने अपना शोक जताते हुए लिखा कि, “सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. उनकी आत्मा को शांति मिले.”

https://twitter.com/AnushkaSharma/status/1158812452240252928

सनी देओल-
सनी देओल ने ट्वीट करते हुए लखा कि, “सुषमा स्वराज जी के निधन पर मेरी संवेदनाएँ. वह हमारे देश के बेहतरीन नेताओं में से एक थीं. वह स्पेशल थीं और हम उन्हें याद करेंगे. परिवार और दोस्तों के लिए मेरी प्रार्थना.”

 

शबाना आजमी-
शबाना आजमी ने ट्वीट कर अपना गम कुछ इस तरह बयाँ किया, “बहुत दुख हुआ कि सुषमा स्वराज अब नहीं रहीं. राजनीतिक मतभेदों के बावजूद, हमारे बीच बहुत अच्छे रिश्ते थे. मैं उनके नवरत्नों में से एक थी. उनके सूचना और प्रसारण मंत्री बनने के दौरान उन्होंने मुझे बुलाया था और फिल्म को उद्योग का दर्जा दिया था. RIP

स्वरा भास्कर-
स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया कि, RIP# सुषमा स्वराज जी. “उन्होंने गरिमा बनाए रखी, लोकतांत्रिक मानदंडों के प्रति प्रतिबद्ध थी व राजनीती में अपना ग्रेस बनाए रखा. वह एक अच्छी द्विभाषी संचालक, ब्रिलियंट सांसद व एक मानवीय विदेश मंत्री रही- वह प्रेरणादायक थीं. मेरे और उनके विचार मेल नहीं खाते थे, लेकिन उनके संकल्प और कार्यनीति की मैं प्रशंसक रही हूं.”

अर्जुन कपूर-
अर्जुन कपूर ने भी ट्वीट कर लिखा कि, सुषमा स्वराज एक असाधारण नेता, मंत्री व इंसान थी. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.