पिता के डर से चौथी क्लास में पढ़नेवाले लड़के ने छोड़ा घर

तलेगांव दाभाडे | समाचार ऑनलाइन – स्कूल की पढ़ाई नहीं होने और पिता के डर से चौथी क्लास में पढ़नेवाले लड़का अपना घर छोड़कर चला गया था। इसकी जानकारी अभिभावकों को मिलते ही बच्चे के माता पिता ने तलेगांव दाभाडे पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी। पुलिस ने बच्चे का फोटो सोशल मीडिया पर डाला था और मदद की अपील की थी। साथ ही बच्चे के मोबाइल टॉवर लोकेशन की मदद से बच्चे को उसके माता पिता तक पहुंचाया था।
तनिष्क मच्छिंद्र सावंत (9, तलेगांव दाभाडे) स्कूल की पढ़ाई नहीं होने की वजह से और पिता के डर के चलते घर से चला गया था। इस घटना की जानकारी तलेगांव पुलिस को 22 अक्टूबर को रात दस बजे के करीब मिली थी। तलेगांव पुलिस ने चौथी क्लास में पढ़नेवाले 9 साल के बच्चे भगा ले जाने की जानकारी मिली थी। तलेगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भानुदास जाधव ने घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक अमरनाथ वाघमोडे को जांच की सूचना दी थी। साथ ही बच्चे को ढूंढने के लिए टीम तैयार की थी।

12 लाख के दुर्लभ मांडूल सहित दो तस्कर गिरफ्तार

बच्चे के पास घर का मोबाइल होने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मोबाइल नंबर पर फोन किया था, लेकिन बच्चा फोन नहीं उठा रहा था। इस दौरान सहायक पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर बाजगिरे ने तकनीकी जानकारी द्वारा मोबाइल टॉवर लोकेशन निकाला। इस दौरान मोबाइल लोकेशन इंदोरी इलाका बता रहा था। पुलिस ने तुरंत इंदोरी परिसर में जाकर बच्चे की तलाश की। साथ ही बच्चे के रिश्तेदार और पुलिस ने बच्चे का फोटो सोशल मीडिया वॉटसअप ग्रुप पर शेअर किया था। गुरुवार (25 अक्टूबर) को बच्चा इंदोरी स्थित मारुती मंदिर में मिला।
यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर आर.के. पद्मनाभन, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मकरंद रानडे, पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटील, देहुरोड विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त श्रीधर जाधव, तलेगांव दाभाडे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भानुदास जाधव, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) अमरनाथ वाघमोडे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर बाजगिरे, इम्रान मुल्ला, पुलिस हवालदार बंडु मारने, कीर्तीकुमार देवरे, दीपक काठे ने की।