पुल की रेलिंग तोड़कर इंद्रायणी नदी में गिरी कार

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पुल की रेलिंग तोड़कर एक कार इंद्रायणी नदी में जा गिरी। गुरुवार की दोपहर एक बजे मावल तालुका के टाकवे गांव के पास हुए इस हादसे में सवार तीन में से एक युवक तैरकर बाहर आ गया। दूसरे युवक की लाश कार के साथ बाहर निकाली गई जबकि अन्य एक युवक की तलाश शुक्रवार को भी दिनभर जारी रही। राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ), आयएनएस शिवाजी लोनावला, पुलिस, मुलशी आपदा प्रबंधन समिती, शिवदुर्ग मित्र संस्था के कार्यकर्ता इस तलाश मुहिम में जुटे हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक स्विफ्ट डिझायर कार में सवार होकर अक्षय संजय ढगे (20), संकेत नंदु असवले (20) और अक्षय मनोहर जगताप (20, तीनों निवासी टाकवे बु. मावल, पुणे) तीनों गुरुवार की दोपहर कान्हे फाटा से टाकवे गांव की ओर जा रहे थे। इनमें से संकेत कार चला रहा था। इंद्रायणी नदी पर बने पुल पर पहुंचने पर संकेत ने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया। कार पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी। कुछ देर बाद अक्षय ढगे तैरकर बाहर आ गया। मगर उसके दोनों साथियों का कुछ पता न चल सका।

इस हादसे की खबर मिलते ही टाकवे गांव के लोगों की भारी भीड पुल पर इकट्ठा हो गई। वडग़ांव मावल पुलिस औऱ एनडीआरएफ को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस और एनडीआरएफ के दस्तों ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों की खोजबीन शुरू कर दी। मगर दिनभर की मशक्कत के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद आयएनएस शिवाजी लोनावला के दस्ते ने पनडुब्बी की सहायता से खोजबीन शुरू की। रात नौ बजे कार खोज निकाली गई। क्रेन से कार बाहर निकाली गई। उसमें संकेत असवले की लाश भी मिली। देर रात तक अक्षय जगताप का कुछ पता नहीं चला। आज दोपहर साढ़े 12 बजे से पुनः खोजबीन शुरू की गई मगर खबर लिखे जाने तक कोई सफलता नहीं मिल सकी थी।

लायन्स पॉइंट की खाई में गिरे युवक को बचाया

इस बीच लोनावला ग्रामीण पुलिस को लायन्स पॉईंट की खाई में गिरे एक सैलानी को बचाने में कामयाबी मिल गई है। निलेश भागवत (27, निवासी मुंबई) ऐसा बचाये गए युवक का नाम है। वह अपने कुछ दोस्तों के साथ लोनावला घूमने आया था। आज शाम साढ़े छह बजे के करीब लायन्स पॉईंट परिसर में घूमने के दौरान पैर फिसलने से वह खाई में गिर गया और करीबन सौ फीट दूरी पर एक पेड़ में फंस गया। उसने और उसके दोस्तों ने शराब पी रखी थी इसलिए कोई उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया। इस हादसे की खबर पाकर लोनावला ग्रामीण पुलिस के काँन्स्टेबल भूषण कुवर, मयुर अबनावे, हनुमंत शिंदे, वाँर्डन योगेश हांडे, शुभम कराले, गणेश गाडे आदि की टीम ने रस्सी की सहायता से भूषण कुँवर को नीचे उतारा और उसने नीलेश को ऊपर लाया। कल यहीं से कुछ दूरी पर गिद्ध तालाब के झरनेने गिरकर एक युवक की मौत हो गई थी।