जर्मनी की चांसलर के ऑफिस के गेट से टकराई कार, लिखा था- वैश्विकरण राजनीति रोको 

बर्लिन. ऑनलाइन टीम : जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल के ऑफिस बुधवार को जो भी हुआ, उस पर विश्वास करना आसान नहीं। एक तेज गति कार आई और सीधे बाहर गेट से जा भिड़ी। मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया। अलग-अलग स्थानों से उन्होंने पोजिशन ली। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि घटना को जान-बूझकर अंजाम दिया गया था। तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि अधिकारी गेट में भिड़ी गाड़ी की जांच कर रहे हैं। इस कार पर ‘Stop globalization Politics’ (वैश्विकरण राजनीति रोको) लिखा था। याद रहे कि चार साल पहले ट्यूनीशिया में शरण पाने में असफल रहे एक शख्स ने एक ट्रक लेकर बर्लिन क्रिसमस मार्केट में भीड़ पर चढ़ा दिया था। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों घायल हो गए थे।

बता दें कि हाल के वक्त में पेरिस, नीस और विएना में हुईं घटनाओं के बाद संदिग्ध इस्लामिक उग्रवादी हमलों से यूरोप हाई अलर्ट पर है। फ्रांस, जर्मन, ब्रिटेन और स्पेन के मुस्लिम बहुल क्षेत्र के युवा आतंकवाद की ओर आकर्षित होकर अपने ही देश के खिलाफ जिहाद में शामिल होने लगे हैं। दूसरी ओर यूरोप के जिन देशों ने जिन मुसलमानों को शरण दे रखी थी, उन्हीं झुंड में से भी अब आतंकवादी निकलने लगे हैं। इस वर्ष फ्रांस में एक गिरजाघर में हुए आतंकवादी हमले से यूरोप के लाखों लोगों में आतंकवाद के खतरे का डर समा गया है। इसके बाद पेरिस और फिर नीस में हुए हमले से यह पुष्टि हो गई कि फ्रांस के ही मुस्लिमों के सहयोग से इन हमलों को अंजाम दिया गया। फ्रांस, नीस शहर में 14 जुलाई के हमले के बाद से ही हाई अलर्ट पर है, जब एक व्यक्ति ने बास्तील डे के उत्सव के लिए जुटी भीड़ को एक ट्रक से रौंद दिया था। इस घटना में 84 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से भी अधिक घायल हो गए थे।

यह ऑफिस जर्मनी की संसद से कुछ दूर है और किसी भी मेन रोड से अलग है। सोशल मीडिया पर चल रहीं दूसरी तस्वीरों के मुताबिक कार के दूसरे हिस्से पर लिखा है- ‘You damn killers of children and old people.’ (बच्चों और बुजुर्गों को मारने वाले तुम लोग।) मार्केल बुधवार को स्टेट प्रीमियर्स के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस करने वाली थीं और कोरोना वायरस को लेकर चर्चा करने वाली थीं।