ठेला हटवाया तो कर दी नगरसेवक के खिलाफ पुलिस में कर दी शिकायत

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – सार्वजनिक यातायात को बाधा पहुंचाने वाले ठेले को हटवाने से नाराज होकर एक ठेलावाले ने स्थानीय नगरसेवक के खिलाफ पुलिस में हफ्ता मांगने की शिकायत दर्ज करा दी। यह चौंकानेवाली जानकारी शनिवार को पिंपरी चिंचवड़ मनपा की सर्वसाधारण सभा में सामने आई। सत्तादल भाजपा के नगरसेवक शीतल उर्फ विजय शिंदे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की जानकारी सामने आने के बाद तकरीबन सभी नगरसेवकों ने प्रशासन को आड़े हाथ लिया। लंबी बहस के बाद महापौर राहुल जाधव ने 15 दिनों के भीतर सार्वजनिक यातायात एवं फूटपाथ को बाधा पहुंचाने वाले सभी ठेले, स्टाल व अतिक्रमण हटाने के आदेश प्रशासन को दिए।
बजट विशेष सर्वसाधारण सभा में बजट मंजूर होने के बाद नगरसेवक शीतल शिंदे ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि, चिंचवड़ के अहिँसा चौक में ठेलेवालों की वजह से यातायात को बाधा पहुंच रही है। मनपा में शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली। जब उन्होंने खुद ठेलेवालों से अपने ठेले हटाने को कहा तो एक आइसक्रीम के ठेलावाले ने उनके खिलाफ हफ्ता मांगने की झूठी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। इस पर सभागृह में शहर के अतिक्रमण, प्रशासन की उदासीनता, मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर की प्रशासन पर नहीं रही पकड़ आदि मुद्दों पर लंबी बहस छिड़ी। इसमें उपमहापौर सचिन चिंचवड़े, शिवसेना गुटनेता राहुल कलाटे, पंकज भालेकर, शत्रुघ्न काटे, सभागृह नेता एकनाथ पवार आदि ने हिस्सा लिया। इसके बाद महापौर राहुल जाधव ने मनपा आयुक्त श्रावण हार्डिकर को शहर में सार्वजनिक यातायात और पादचारियों के लिए बने फुटपाथों को बाधित करनेवाले सभी अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। इसके लिए उन्होंने प्रशासन को 15 दिन की डेडलाइन भी तय की है। इसकी पूर्तता न होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी भी उन्होंने दी।