उपायुक्त समेत मनपा के 6 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज

पुणे : समाचार ऑनलाईन – अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के चलते पुणे मनपा के अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की शामत आयी है। एक कार्रवाई को लेकर अदालत ने अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त समेत छह अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ डकैती का मामला दर्ज करने के आदेश पुलिस प्रशासन को दिए हैं। इससे मनपा गलियारे में खलबली मच गई है।
मामला दर्ज किये गए मनपा अधिकारियों में माधव केशवराव जगताप (उपायुक्त, अतिक्रमण विभाग, पुणे महानगरपालिका), मेघा सचिन राऊत (सहायक अतिक्रमण निरीक्षक), गणेश रामचंद्र तारू, सुभाष रामचंद्र जगताप, संजय दत्तात्रय कुंभार, मंगेश गायकवाड (सभी कर्मचारी पुणे मनपा) का समावेश है। उनके खिलाफ बालाजी रघुनाथ वायकर ने शिकायत दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वायकर ठेले पर खाद्य पदार्थों की बिक्री करते हैं। उनके पास इसका लाइसेंस भी है। सिंहगढ़ रोड स्थित रामकृष्ण मठ के सामने वे अपना ठेला लगाते हैं। 3 जनवरी को मनपा के अमले ने अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के तहत उनका ठेला जब्त कर लिया। लाइसेंस रहने की बात बताने पर भी मनपा अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी। इसके चलते उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अदालत के आदेशानुसार दत्तवाड़ी पुलिस ने उपरोक्त अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।