पुणे के पॉश बंगले में धड़ल्ले से चल रहा था जुए का क्लब

पुणे : समाचार ऑनलाईन – एक पॉश और आलीशान बंगले में धड़ल्ले से चल रहे जुए के क्लब पर पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर जुए का क्लब चलाने वाले मैनेजर समेत 26 लोगों को हिरासत में लिया। इनमें शहर के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति भी शामिल हैं। गुरुवार की दोपहर बिबवेवाडी परिसर के स्वामी समर्थ नगर में की गई इस कार्रवाई में 27 मोबाइल फोन समेत छह लाख 73 हजार 660 रूपए का माल बरामद किया गया है। क्राइम ब्रांच के एसीपी भानुप्रताप बर्गे के नेतृत्व वाली टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
क्राइम ब्रांच द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपियों में जुआ क्‍लब का मालिक योगेश किशोर नांगरे, मैनेजर शेंडे गुंडेराव कडाजीराव, बबन जगन्‍नाथ मानकर, अशोक अजिनाथ डोंगरे, प्रशांत पंढरीनाथ घुले, संतोष चंद्रशेखर वागले, अब्दुल हमीद मलिक, सचिन नामदेव जोगदंड, मुंजाल श्रीराम रावसाहेब, कोंढरे राकेश अरूण, नवनाथ हनुमंत लष्करे, ज्ञानदेव विठोबा चौघरी, दरेकर अंकुश आत्माराम, किशोर रामचंद्र पाटोळे, सचिन शिवाजी जाधव, कल्याणी रविसिंग, पठाण शब्बीर इब्राहीम, जाधव बिरेंदर सुरेश, वाडेकर सुहास शांताराम, अजय कुमार, राऊत गौतम शितल, सोनवणे गौरव दिपक, कांबले बबलु गोविंद, कालभोर अजय बाजीराव, नंदकिशोर राम और कल्याणी मखनसिंग अजितसिंग का समावेश है।
एसीपी भानुप्रताप बर्गे को बिबवेवाडी के स्वामी समर्थनगर स्थित बंगला क्रमांक 21 में जुए का क्लब चलाए जाने की जानकारी मिली थी। यहाँ शहर के प्रतिष्ठित लोगों के साथ कई लोग बड़ा जुआ खेलने आते हैं, यह भी पता चला। इस खबर की पुष्टि करने के बाद एसीपी बर्गे, सहायक पुलिस निरीक्षक अश्‍विनी जगताप, कर्मचारी कर संपते, निलेश पालवे, सुधीर इंगले, राहुल सकट और प्रमोद माली के समावेश वाली टीम ने आज दोपहर यहां छापा मारा। इस क्लब में तिरट, रम्मी और अन्य जुआ खेला जा रहा था। पुलिस टीम ने क्लब के मालिक और मैनेजर के साथ जुआ खेलने वाले कुल 26 लोगों को हिरासत में लिया। उनके खिलाफ बिबवेवाडी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।