एकतरफा दिल लगा बैठे युवक को पुलिस आयुक्त ने दिया अनोखा जवाब

फिर ट्विटर पर छाई पुणे पुलिस; अनूठी पहल की हो रही सराहना
 
पुणे। पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने ‘लेट अस टॉक’ पहल के तहत ट्विटर पर नागरिकों के सवालों के जवाब देने की अनोखी पहल की। उनकी यह पहल शहरवासियों की पुलिस के प्रति सोच और उनकी परेशानियों को समझने के लिए थी। इसके लिए उन्होंने लोगों से अपील की थी कि वह उनसे ट्विटर पर उनसे कनेक्ट हों। आयुक्त को उम्मीद है कि इससे आम जनता के बीच पुलिस की छवि सुधरेगी और लोग बिना किसी डर के अपनी बात कह सकेंगे। इसी पहल के तहत, उन्होंने एकतरफा दिल लगा बैठे युवक के सवाल का भी जवाब दिया।
पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता द्वारा उस युवक के सवाल दिए गए अनोखे जवाब पर सोशल मीडिया यूजर तरह-तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। कुछ लोगों ने जहां इसके लिए पुणे पुलिस की तारीफ की है। वहीं कुछ का कहना है कि पुलिस आयुक्त को इस तरह के सवालों पर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। पुलिस के जवाब के बाद प्रेमी युवक ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। उसे भी शायद समझ आ गया होगा कि इस मामले में उसे कोई मदद नहीं मिल सकती और न ही वह लड़की की मर्जी के खिलाफ जाकर कोई कदम उठा सकता है।
असल में पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ‘लेट अस टॉक’ पहल के तहत ट्विटर पर नागरिकों के सवालों के जवाब दे रहे थे  इसी बीच, एक युवक ने उनसे प्रेम संबंधों में मदद मांगी। इस शख्स ने ट्विटर पर पुलिस कमिशनर से अनुरोध किया कि वह उसके प्यार को पाने में कुछ मदद करें। इस पर पुलिस आयुक्त ने ट्वीट किया कि, ‘‘दुर्भाग्य से, बिना उसकी सहमति के हम आपकी कोई मदद नहीं कर सकते। ना ही आप उसकी इच्छा के विरूद्ध कुछ करें। यदि किसी दिन वह राजी हो जाती है तो हमारी शुभकामनाएं हैं। मगर नहीं तो नहीं का मतलब नहीं होता है।’’