कार के नंबर प्लेट की वजह से सॉफ्टवेयर इंजीनियर पुलिस की गिरफ्त में

पुणे | समाचार ऑनलाइन – तेज रफ्तार कार की टक्कर से मॉर्निंग वॉक पर निकले गोविंद कुंडलिक जाधव (60) की 16 दिसंबर को मौत हो गई थी। यह हादसा सुबह साढ़े छह बजे के आसपास झगडे पार्क के सामने हुआ था। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ड्राइवर फरार हो गया था। हालांकि, उसकी नंबर प्लेट पुलिस को घटनास्थल से मिली थी। इसी के आधार पर मुंढवा पुलिस ने आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर विशाल विजय पवार (35, मगरपट्टा) को  गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक गोविंद जाधव घटना वाले दिन अपने कुत्ते साथ सैर पर निकले थे। झगडे पार्क के सामने उन्हें तेज रफ्तार कार (एमएच 4 एफएफ 2677) ने टक्कर मार दी थी। इस हादसे में जाधव और उनका कुत्ता दोनों घायल हुए थे, जाधव को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हादसे के बाद जब मुंढवा पुलिस थाने के उपनिरीक्षक अमित वालके ने घटनास्थल का मुआयना किया, तो उन्हें वहां से कार की नंबर प्लेट मिली। जिसके आधार पर पुलिस  विशाल पवार के डोंबिवली, मुंबई वाले पते पर पहुंची, जहां पता चला कि वो कहीं और चला गया है। इसके बाद पुलिस ने पवार के मोबाइल को सर्विलांस पर डाला, तो उसके मगरपट्टा में रहने की बात सामने आई। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया है।

इस कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल पात्रुडकर, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) महेंद्र जगताप के मार्गदर्शन में पुलिस उप निरीक्षक अमित वालके, पुलिस नाइक निलेश गायकवाड,पुलिसकर्मी शाम शिंदे और गणेश भापकर ने अंजाम दिया।