स्मार्ट सिटी की संकल्पना को पुणे ने सबसे पहले किया साकार – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पुणे के हिंजवडी इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मेट्रो लाइन 3 का भूमि पूजन किया गया। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में मेट्रो लाने के लिए अभिवादन किया और साथ ही कहा कि पुणे शहर सबसे पहला शहर है जिसने स्मार्ट सिटी की संकल्पना का साकार किया है।
राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हिंजवडी का सारा इलाका है लाखों लाखों लोग आईटी पार्क में आते हैं, ट्रैफिक की समस्या झेलनी पड़ती है। दो से तीन घंटे ट्रैफिक में गंवाने पड़ते है। जिसका असर उनके काम पर दिखाई पड़ता है, पीपीपी पॉलिसी के तहत वायरलेस फंडिग के माध्यम से पुणे के पहले मेट्रो का भूमिपूजन प्रधानमंत्री के हाथों जरिए हो रहा है। हिंजवडी के आने के बाद अपने अपने ऑफिस में जाने के लिए और ट्रांसपोर्ट सिस्टिम न इस्तेमाल करने पड़े इसके लिए लास्ट कन्टेविटी तैयार कर रहे है, जिसके जरिए लोग ऑफिस के गेट तक सीधे पहुंच सकेंगे। एसी मेट्रो में बैठकर जब ऑफिस पहुंचेंगे तो काम की क्षमता बढ़ेगी। पीएमआरडी के लिए कानून पहले बना, पर पहली सरकार के आपसी झगड़े की वजह से पीएमआरडी कभी विकसित नहीं हो सका। लेकिन पीएमआरडी को हमने विकसित किया।
म्हालुंगे हाईटेक सिटी की नींव रखी, गांव के लोगों को साथ रखकर काम शुरु किया है। पीएमआरडी आनेवाले समय में पुणे और महाराष्ट्र के विकास का सेंटर होगा। पुणे के १२८ का रिंग रोड का काम शुरु किया गया है। अर्बन रोजगार शुरु हुआ है। 128 किमी का रिंग रोड साथ देगा। हम बड़े पैमाने पर परिवर्तन कर रहे हैं। पीएमपीएमएल बसों में इलेक्ट्रिक बसों का समावेश किया जा रहा है। पुणे-पिपंरी चिंचवड के लिए 25 बसों को लेने का निर्णय लिया है। पुणे को जल्द ही ट्रैफिक से छुटकारा मिलेगा। हाईस्पीड कॉरिडोर जल्द ही पूरा करेंगे, पुणे के ट्रैफिक में एक नई जान ला सकेंगे। स्मार्ट सिटी की संकल्पना को पुणे सबसे पहले साकार कर रहा है।