विवाद जिसे छू नहीं पाया और जिसके क्रिकेट को कोई नकार नहीं पाया वह है महेंद्र सिंह धोनी, जन्मदिन पर दुनिया भर से मिल रही शुभकामना


 
रांची : समाचार ऑनलाईन – भारतीय क्रिकेट का चमकता सितारा महेंद्र सिंह धोनी आज देश के हर क्रिकेट प्रेमी के लिए एक  खास नाम है । वह नाम  जिसने भारतीय क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचाया। सौरव गांगुली के विदेशी जमीन पर किसी क्रिकेटर ने भारतीय टीम को जितना सिखाया तो वह महेंद्र सिंह धोनी ही है । यही वजह है धोनी के फैंस देश में ही नहीं विदेशी में भी बड़ी तादाद में है और लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है । वह आम दर्शकों में ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी में भी खासे  चर्चित है । यही वजह है कि  शादी से पहले उनका नाम कई  एक्ट्रेस से जुड़ा। इनमे साउथ की एक एक्ट्रेस के साथ दीपिका पादुकोण का नाम शामिल है । मीडिया  ने दोनों काम साथ जोड़कर बहुत खबरें चलाई लेकिन महेंद्र  सिंह धोनी ने काफी सामने आकर इस पर न कोई सफाई दी और न ही अपनी को  प्रतिक्रिया ही जाहिर की । यही खासियत है महेंद्र सिंह धोनी की. वह बिना कोई विवाद  में आये हर मामले को ठंडा करने का हुनर जानते है।  यह विवाद भी समय के साथ ठंडा पड़  गया और महेंद्र सिंह धोनी पहले की तरह बेदाग जीवन में आगे बढ़ते रहे ।
शानदार क्रिकेटर के साथ शानदार इंसान 
खासकर उनकी प्रतिभा और शानदार इंसान का नज़ारा ग्राउंड पर  नज़र आता है जब किसी टीम के  किसी खिलाड़ी से कोई टीम मेंबर  विवाद  होता है तो वह बड़े शांति से इसका हल करते है।  चाहे हरभजन सिंह का ऑस्ट्रलिया  किसी खिलाडी के साथ का विवाद हो उन्होंने सब को शांति से निबटाया है. आज  महेंद्र सिंह धोनी जिस मुकाम पर है उसमे उनकी क्रिकेट प्रतिभा  के साथ उनके शानदार इंसान होने  का सबसे  बड़ी भूमिका है।
विरोधी भी उनकी प्रतिभा के कायल 
यही वजह है  कि वर्ल्ड क्रिकेट में उनके विरोधी टीम के लोग भी उनका बड़ा सम्मान करते है । देश और विदेश के तमाम क्रिकेटर की उनके बारे में हमेशा अच्छी राय ही रही है । इतना ही मीडिया में विदेशी क्रिकेटर खुलकर उनकी तारीफ भी कर चुके है ।
हाल में सम्मान चिन्ह को लेकर उठे विवाद में भी धोनी में  भी धोनी बेहद शांत रहे और मामले को उच्च स्तर पर हल होने दिया। उन्होंने इस मामले को बढ़ाने का कोई प्रयास नहीं कर क्रिकेट को जिन्दा और बेदाग रखने का ही काम किया है । वह चाहते तो अपने फैसले पर अड़े रहकर आईसीसी को झुकने पर मजबूर कर सकते थे लेकिन उन्होंने अपने आत्मसम्मान से ज्यादा भारतीय क्रिकेट के बारे में सोचा और इस मामले को बढ़ाने जैसा कोई काम नहीं किया।
आज महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन है और उनके चाहने वाले बस यही दुआ कर रहे है कि वह इसी तरह अपने शानदार खेल से  लोगों का मनोरंजन करने के साथ देश का नाम ऊंचा करते रहे ।