पेस्ट कंट्रोल के बाद सावधानी न बरतने पर गई दंपति की जान

पुणे। सँवाददाता: पेस्ट कंट्रोल के बाद उचित सावधानी न बरतें जाने से एक बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई। गत शाम पुणे के बिबवेवाडी परिसर के गणेश विहार सोसाईटी में यह घटना घटी। इसमें अविनाश मजली (64) और अपर्णा मजली (54) की मौत हो गई। बिबवेवाडी पुलिस ने इस बारे में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मजली दंपति ने बुधवार की सुबह नौ बजे अपने घर में पेस्ट कंट्रोल कराया और उसके बाद वे घर बन्द कर अपने बड़े भाई अशोक मजली के घर गए। दिनभर वहां रुकने के बाद शाम सात बजे घर लौटे। पेस्ट कंट्रोल करने वाले ने घर के दरवाजे, खिड़कियां, न खोलते और पंखा शुरू किए बिना घर पर टीवी देखते बैठ गए। कुछ देर बाद उन्हें चक्कर आयी। उनकी बेटी श्रावणी ने दोनों को बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल में दाखिल कराया। हालांकि डॉक्टरों ने परीक्षण में ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।