खूनी हमले में फरार आरोपी क्राइम ब्रांच के शिकंजे में

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर घातक हथियारों से खूनी हमला करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी पर पिंपरी चिंचवड पुलिस की क्राइम ब्रांच के फिरौती विरोधी दस्ते ने शिकंजा कस लिया है। शनिवार की शाम तलेगांव दाभाड़े स्थित सोमटने रोड पर हुई इस वारदात में रोहित दिनकर गरोडे नामक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस वारदात को लेकर एक महिला समेत सात लोगों के खिलाफ़ तलेगांव दाभाड़े पुलिस ने मामला दर्ज किया है
केतन दत्तात्रय पोकले (22, निवासी सोमाटणे फाटा, तलेगांव दाभाड़े, मावल, पुणे) ऐसा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम है। गरोडे पर जानलेवा हमला करने को लेकर केतन के साथ प्रसाद ऊर्फ परशा टेभेकर (निवासी उर्से, मावल,पुणे) आकाश सालुंखे (निवासी सोमाटणे फाटा, तलेगांव दाभाड़े, मावल, पुणे) हर्षद भोकरे, (निवासी शिवणे, पुणे), अनु ऊर्फ अनराधा काले (निवासी तलेगांव दाभाड़े, मावल, पुणे) व अन्य दो अनजान लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार, गत सप्ताह शनिवार की शाम रोहित गरोडे और आदित्य विलास गरोडे दोनों दोपहिये पर सवार होकर जा रहे थे। परंदवडी – सोमाटणे रोड पर पुलिया के पास उक्त आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते दोनों को रोका और रोहित पर घातक हथियारों से हमला कर दिया। तलेगांव दाभाड़े पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी क्राइम ब्रांच के फिरौती विरोधी दस्ते के पुलिस नाइक शरीफ मुलानी को आरोपी केतन के बारे में मुखबिर से जानकारी मिली। इसके अनुसार फिरौती विरोधी दस्ते के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर अस्पत, उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम चाटे, अनिकेत हिवरकर, कर्मचारी अजय भोसले, उमेश पलगम, निशांत काले, किरण काटकर, आशिष बोटके, शरीफ मुलाणी, सागर शेडगे, आशिष बनकर, गणेश कोकणे के समावेश वाली टीम ने साईनगर, देहरोड में जाल बिछाकर केतन को धरदबोचा। अब उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।